Sat. Jul 27th, 2024

आपदा मित्रो ने सीखा बम विस्फोट में बचाव का तरीका
पटना। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा प्रभावित लोगों के सेवा एवम सहायता के लिए आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण बिहटा के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ हुआ ।इस प्रशिक्षण में पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानव कृत आपदा से बचाव के विभिन्न गुर बताए गए।
प्रशिक्षण में आज नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह द्वारा ने आपदा मित्रों को विस्फोट ,विस्फोटक और बम विस्फोट से होने वाले नुकसान और जानमाल के हानि को रोकने के लिए बचाव के टिप्स दिए। उन्हें कई प्रकार के बमों की जानकारी दी गई । बम विस्फोट के दरमियान होने वाले जानमाल की हानि और घायलों की मदद के भी बताये गए।प्रशिक्षक संतोष कुमार एवम एस डी आर एफ के इनस्पेक्टर के डी यादव ने आपदा के समय घायलों को सुरक्षित निकालने और उन्हें चिकित्सा स्थल तक ले जाने की विधि के बारे में बताया। एस डी आर एफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेश ओझा को इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। प्रशिक्षक रमन कुमार ने मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर के बारे में जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षक सूरज कुमार सिन्हा ने नदी तालाब एवं गड्ढों में होने वाली मौतों से बचाव के उपाय जानकारी दी।नागरिक सुरक्षा निदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त नीरज कुमार सिन्हा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस प्रशिक्षण की देख रेख कर रहा है। एसडीआरएफ प्रशिक्षक स्वतंत्र कुमार ने घायलों का बॉडी मूल्यांकन करने की विस्तृत जानकारी दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply