Fri. Sep 20th, 2024

डब्लूटीआई ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

बेतिया :वाल्मीकिनगर के आवासीय क्षेत्र में अजगर व अन्य वन्य जीवों के निकलने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर- रमपुरवा पंचायत के रमपुरवा हरिजन टोली गांव के ग्रामीण एक अजगर निकलने की ख़बर पर घंटों परेशान रहे। ग्रामीणों में घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने अजगर निकलने की सूचना वाल्मीकिनगर स्थित डब्ल्यूटीआई कार्यालय को दिया। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोष के नेतृत्व में डब्लूटीआई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार एवं उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचकर अजगर को पकड़कर वीटीआर के कक्ष संख्या 26 के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इसकी पुष्टि डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल ने की है। उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट और मोटाई लगभग 2 फीट का पाया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply