Sat. Jul 27th, 2024

 

विवाहिता का दोनों हाथ पीछे से बंधा होने के बाद, गले पर निशान भी देखा गया

पुलिस ने गन्ना के खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा

बेतिया:पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र के बगही (देवराज) में अदालत हुसैन हाई स्कूल के पीछे गन्ना के खेत में एक विवाहिता का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि महिला का दोनों हाथ पीछे कर बंधा हुआ देखा गया।उसके गले पर निशान, देखा गया, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या अन्यत्र कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव स्कूल के पीछे गन्ना के खेत में फेंक दिया गया। मृतका की पहचान बगही गांव के वार्ड 3 निवासी शमशुदीन अंसारी की (25 वर्षीया) पुत्री नजराना खातून के रूप में हुई है।

उसकी शादी 2019 में साठी थाना के लछनौता के धुरकुली मियां के पुत्र अबरार मियां से हुई। नजराना तीन माह पूर्व अपने मायके आई, उसका ढ़ाई वर्ष का एक पुत्र नासिर भी बताया गया है। इधर चर्चा सर्वत्र है कि ससुराल में उसका वैवाहिक जीवन सुखी नहीं, जबकि उसकी मौत मायके में हुई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। इस बाबत नजराना के पिता शमसुद्दीन ने बताया कि वह बगीचा में आम की रखवाली कर रहा था तभी बगीचा मालिक ने उन्हें फोन कर घर बुलाया और कहा कि तुम अभी घर जाओ। मुझे कुछ अटपटा लगा और कुछ अनहोनी की आशंका को लेकर घर पहुंचा, जहां मुझे खबर मिली कि बेटी का शव खेत में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को 11 बजे दिन में घर से निकली, शाम में पुत्री का शव देखकर वे सन्न रह गए। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि नजराना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि सूक्ष्म अनुसंधान कर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। हत्यारे गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंपे जाएंगे।

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply