Wed. Dec 4th, 2024

सदगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव का आयोजन कर्मा भवन रिसाली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नें कहा कि आज हम लोग अपने जीवन से भटक रहे है। संत महात्माओ की वाणी को सुनते जानते और समझते है। लेकिन हम अपने जीवन में उतारते नही हैं।

इसलिए मोह माया में उलझ कर अपने जीवन के अनमोल क्षण को नष्ट कर रहे है। और उन्होने मानव जीवन को सफल बनाने कबीर दास के आदर्श को अपने जीवन में उतारने के बात कहे है। रिसाली में महंत जगदीश साहेब गैतरा बलौदा बाजार दिनेद्र साहेब कबीर आश्रम प्रकाश मुनि साहेब राजनांदगांव उपस्थिति में चौका आरती व भजन कीर्तन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply