भिलाई मानवता के भलाई के लिए देहदान किए अनुकरणीय मिसाल कायम करने वालो में भिलाई के सोनबोईर दंपती का नाम भी दर्ज हो गया है। शिक्षक नगर कोहका निवासी प्रधान पाठक महंत हेमलाल दास सोनबोईर और उनकी पत्नी जानकी बाई ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के काउंसलिंग के माध्यम से देहदान के वसीयत जारी किया।
सोनबोईर नें जीवनभर भिलाई के कई स्कूलो में शिक्षक के रुप में हजारो विद्यार्थियों में ज्ञान का अलख जगाने के बाद सपत्निक शंकराचार्य मेडिकल काँलेज के नाम देहदान की वसीयत जारी किया है।