प्रधानाध्यापक नंद किशोर यादव को पदाधिकारियों का भय नहीं, लाठी के बल पर मिट्टी युक्त बालू व घटिया ईट से निर्माण
जय नारायण प्रसाद की रपट
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजुआ बिनटोली में प्राथमिक विद्यालय के लिए प्रधानाध्यापक शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें लोकल मिट्टी युक्त बालू व घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि ग्रामीणों के विरोध करने पर प्रधानाध्यापक दबंगई के बल पर ग्रामीणों को डराते धमकाते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि स्कूल की सरकारी भूमि पर शौचालय निर्माण के बदले दूसरे के निजी जमीन में अवैध निर्माण करा रहे हैं। इस बावत सम्बंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि उपर्युक्त निर्माण को रोक दी गई है। इसकी जांच करने के बाद फिर से निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा। परंतु प्रधानाध्यापक है कि मानते नहीं, बीईओ के आदेश को ठेंगा दिखाकर प्रधान अध्यापक शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए, बताया कि बालू गंडक नदी से माटी समेत निकाल व घटिया किस्म का ईंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। वह भी दूसरों की निजी जमीन में कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने पूछा कि निजी जमीन में स्कूल का शौचालय निर्माण नहीं करना है, तो अध्यापक ने बताया कि निजी जमीन में ही बनाऊंगा, जिसको जहां जाना है वह जाये। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में ज्ञान यादव, विकास यादव, बुद्धू मुखिया, गुड्डू कुशवाहा, श्याम सुंदर सिंह, लाल किशोर मुखिया, नागेंद्र कुशवाहा, किशोरी मुखिया दर्जनों शामिल रहे।