Thu. Jan 2nd, 2025

भारत नेपाल सीमा पर वीटीआर से निकला रॉयल बंगाल टाइगर ने भिखनाठोरी में चार बकरियों को मारा, क्षेत्र में भय व्याप्त

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित भिखनाठोरी में बाघ ने चार बकरियों को मार डाला। सनद रहे कि रॉयल बंगाल टाइगर का हमला जारी रहने से भिखनाठोरी वासी भय के माहौल में जीवन बसर करने को विवश हैं। हालाकि वन विभाग रॉयल बंगाल टाइगर को जंगल की तरफ मोड़ने का लगातार प्रयास कर रहा है। उसके नियंत्रण के लिए कई जगह जाल भी लगाया गया है, जिससे टाइगर का रेस्क्यू किया जा सके। उसका रेस्क्यू कर घने जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। भिखनाठोरी निवासी मुन्ना खां, तनुजा देवी, हुसैन खां व उमेश सहनी ने वन विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग किया है। जिन चार व्यक्तियों की बकरियों को बाघ ने मार दिया है, उन लोगों का कहना है कि बाघ का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आये दिनों बाघ के हमला का शिकार पालतु जानवर बन रहे है। रेंजर सुनील कुमार पाठक के हवाले से बताया गया है कि रॉयल बंगाल टाइगर के हमले की जानकारी मिली है। उसे दुसरे तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघ का रेस्क्यू करने के लिए जाल व पिंजड़ा लगाया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply