मकान पर कब्जा को लेकर दो पक्ष में भिड़ंत
नरकटियागंज: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर के चीनी मील चौक पर स्थित एक मकान पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। उपर्युक्त घटना रविवार शाम की बताई गई है। दोनो पक्ष मकान पर अपनी अपनी दावेदारी करते रहे। मारपीट की सूचना पर 112 मोबाइल टीम भी पहुँची। हालाकि इससे पूर्व एक पक्ष ने होटल चला रहे दूसरे पक्ष को मकान से बाहर कर कब्जा कर लिया। उपर्युक्त मामला में एक पक्ष के रमेश पटेल ने बताया कि उपर्युक्त मकान उसकी निजी जमीन पर है और मकान भी उनका ही है। उसने किरायानामा बनाकर मकान को जगरनाथ साह को दिया था, किरायानामा की समय सीमा समाप्त होने के बाद जगरनाथ साह मकान को खाली करने को तैयार नहीं थे और मकान को अपना मकान बताने लगे। उपर्युक्त मामला लेकर शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज़ कराया है। विजय साह उर्फ गुडडू ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उपर्युक्त मकान उसका है और उस मकान में वह परिवार के साथ वर्षों से रहता आ रहा है। मकान के अगले हिस्से में वह होटल चलाता है। उनसे बताया है कि चक्की टोला गाँव के रमेश पटेल, छोटेलाल पटेल, सुकट पटेल, राजू पटेल समेत अन्य ने एक झूठा किरायानामा बनवा कर मकान को अपना बता रहा है। रविवार को वह अपने सभी रिश्तेदारों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उसे व उसके परिवार के लोगों को मारपीट कर मकान से बाहर निकाल दिया। आरोपियों ने दूकान का सारा सामान उठाकर रोड पर फेंक दिया और जबरन उसके मकान में घुस कर कब्जा कर लिया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तत्पश्चात अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।