Sat. Jul 27th, 2024

गृह रक्षकों की बहाली अगले आदेश तक स्थगित,पुनः तिथि होगी निर्धारित

शिवा तिवारी की रपट

बगहा : पुलिस जिला में होने वाले गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से पुनः तिथि का निर्धारण किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के बगहा पुलिस जिला के समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बगहा पुलिस जिला के लिए 30 जून से 5 जुलाई तक गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा नगर के बाबू टोला खेल मैदान में होनी थी। 30 तारीख से हो रही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद खेल मैदान में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दौड़ ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया था। ऐसे में शारीरिक दक्षता परीक्षा लेना प्रतीत नहीं हो रहा था। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने भी शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी । उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से खेल शिक्षकों के द्वारा मैदान का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मैदान सही नहीं है। जिला प्रशासन व पूर्णिया जिला के वरीय समादेष्टा व अनुमंडल प्रशासन के विचार विमर्श के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया विभाग की ओर से पुनः शारीरिक दक्षता की परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी जिसके बाद तिथि शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply