पं दीनदयाल ग्राम जुनवानी मे रहने वाले लोगो से मुलाकात के लिए बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पहुंची थी । इस बीच लोगों ने शिकायत किया कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट, गार्डन का रख रखाव सफाई का अभाव है।
साथ ही वर्षा के इस मौसम में बिजली के तारों के पास पेड़ों की कटाई के अभाव के चलते बिजली के तारों से चिंगारी उत्पन्न हो रही है। पांडेय ने तत्काल सीएसईबी के अधिकारियों से समस्या का निराकरण करने कहा। महिला की सुरक्षा के लिए नियमित पुलिस गश्त के भी निर्देश दिए।