Wed. Dec 4th, 2024

अंजोरा-नेहरू नगर बाइपस हाइवे रोड स्थित धमधा नाका टोल प्लाजा में जिले के CG 07 नंबर वाले गाडिओ  से किया जा रहा है टैक्स वसूली के खिलाफ मंगलवार के  शाम के समय  कांग्रेस वालों ने प्रकाशन  किया। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किया  और तोड़ फोड़  भी किया । इस सिलसिला पर  बटालियनों  पुलिस जवान भी प्रदर्शन कारियों को नहीं रोक पाए। शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दुर्ग बायपास रोड पर बने टोल प्लाजा में कई साल से जिले के गाडिओ  से भी टोल वसूली या प्राप्ति,कर रहे  है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू,  भिलाई कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत सहित अन्य लोग भी  प्रमुख रूप से शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply