दुर्ग मोहन नगर पुलिस नें छोटू बंधु नामक ड्रग पेंडलर सहित 3 आरोपी को पकडा एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपियो के पास से पुलिस नें 7 लाख के लागत सें 270 पुडिया ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोेपी विजय नगर निवासी लालाराम साहू उम्र करीब 28 साल ग्रीन चौक रहनेवाले नितिश पाण्डे उर्फ छोटू 21 साल ग्रीन चौक शंकर नगर उर्फ चिंटू नागवंशी 30 साल पकडे गए है।
वे साभी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिले कि विजय नगर बैंक कालोनी निवासी लाला साहू अपने अपने दोस्तो के साथ मिलकर खंडहर के मकान के पास ब्राउन शुगर बेच रहा है। और पुलिस उसी मौके पर पहुचा ।