Mon. Feb 17th, 2025

28 जून और 29 जून  को भिलाई मे ऐसे कई जगह  पानी नहीं आएगा  ताकि  शिवनाथ नदी किनारे  स्थान  भिलाई निगम के इंटकवेल से नयापारा चौक के बीच मुख्य पाइपलाइन में लीकेज सामने आया है। इसके चलते 28 और 29 जून को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगे । आयुक्त रोहित व्यास ने सभी जोन आयुक्त को जल प्रदाय के लिए जिसका विकल्प व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जलकार्यल्या  विभाग ने तय किया है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति किया  जाएगे ।

Spread the love

Leave a Reply