राहुल परिहार भिलाई के रहने वाला है। उसके संगी, साथी दीपक मदान ने शिकायत दर्ज कराए है की राहुल परिहार ने पूराना कार क्रय बिक्री के व्यवसाय में उसे काम के सगी साथी बनाने का लालच दिया। उसके बाद उसके साथ करीब 10 से 12 लाख रुपए के बेईमानी किया । जब उसने पैसों के दावा किया तो उसने और उसके संगी साथी ने उसे जान से मारने के धमकी दिया । राहुल परिहार सुंदर विहार कॉलोनी कुरुद रोड भिलाई में रहता है। वो BJPनेता है और पूरना कार क्रय बिक्री का काम करते है।
राहुल से उसका परिचय बचपन से है। एक साल पहले राहुल अपने कार्यकर्त्ता खुर्सीपार रहनेवाला रवि मिश्रा के साथ उसके पास आया था। उसने बताया कि वो पूराने गाड़ियां क्रय -बिक्री का व्यवसाय के काम करता है। ज्यादा पैसे नहीं होने से वह इसे आगे नहीं बढ़ा पा रहा है। उसने कहा इस बिजनेस में अच्छी कमाई है, यदि वो इसमें पैसा लागत लगाएगा तो उसे भी फायदा होगा। इससे दीपक राहुल के बातों में आ गया और पैसे देने के लिए तैयार हो गया।