Sun. Sep 8th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य और 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मणिपुर में आसन्न विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत दिनांक 27 जून से 5 जुलाई 2023 संचालित “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण और ‘भोपाल प्रवास’ कार्यक्रम के लिए पूरे भारतवर्ष से कुल 2500 कार्यकताओं का चयन किया गया है। उनमें बिहार राज्य से चयनित कुल 300 कार्यकता का चयन किया गया है। जिनमें पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से कुल 13 कार्यकर्ता चुने गए हैं। पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के चयनित 13 कार्यकर्ताओं की टीम रविवार को भोपाल रवाना हुई। पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से उपर्युक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभय रंजन चौबे, प्रमोद सिंह, मनोज कुमार राय, देवेन्द्र शर्मा, धन रंजन कुशवाहा, रुपेश सिंह, नवल किशोर गुप्ता, ज्योति नारायण चौधरी, पुष्पेंद्र तिवारी, राहुल कुमार, मनु कुमार पाण्डेय, अजय पटेल, गजेंद्र शर्मा, अजातशत्रु रवाना हुए। उपर्युक्त टीम में चयन होने पर बेतिया भाजपा मण्डल आई टी सेल के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वे गौरवशाली महसूस कर रहे हैं।


इसके लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply