नेहरू नगर और पुलगांव चौक तक हो रहे चौड़ी सड़क के दौरान इस जगह पर पार्क भी तैयार किया जाना है। इसके अलावा इंटर लॉकिंग टाइल्स भी लगाए जा रहे हैं। इस काम के पूरा होने के बाद निगम तैयार लोगों के घूमने के लिए चौपाटी तैयार करेगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
इतवार को शहर विधायक अरुण वोरा ने स्थन निर्देशन किया। अधिकारियों ने भी उन्हें सचेत कराया कि इस जगह पर स्वादिष्ट व्यंजन के काउंटर उपलब्ध होंगे। नेहरु नगर से शिवनाथ नदी किनारे अंजोरा तक काम लगभग पूरा हो चुका है। सौंदर्यीकरण के कार्य जारी हैं। इसमें पार्क बनाया जा रहा है। लोगों के घूमने के लिए चौपाटी और वेडिंग जोन बनाने का काम किया जाना है।