बगहा 2 प्रखंड के बेलहवा मदनपुर पंचायत के अमहट की घटना, शनिवार की सुबह खेत में फ़सल को देखने गया किसान आकाशीय बिजली का बना शिकार
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा 2 प्रखण्ड बेलहवा मदनपुर पंचायत के अमहट गांव में शनिवार को ठनका गिरने से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना शनिवार की अहले सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार अमहट गांव निवासी 50 वर्षीय किसान ध्रुव साह शनिवार की सुबह गांव स्थित खेत फसल देखने गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। उधर लोगों ने इसकी सूचना मुखिया एवं नौरंगिया थाना की पुलिस को दिया। नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वहां के मुखिया अरविंद राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ठनका गिरने से किसान ध्रुव साह की मौत हो गई है । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने अंचल प्रशासन को दे दिया है।