भिलाई जालरी समाजम के प्रमुखो महिलाओं व बच्चो ने अबेंडकर पार्क सेक्टर 1 में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। शुरुवात में दिवंगत समाज प्रमुखों को श्रद्धांजलि देते हुए समाज के लिए उनके योगदान को याद किया। इसके बाद वरिष्ठों नें समाज के एकजुटता पर जोर दिया। उन्होने बीते 25 साल में समाज के प्रमुख कार्यो का उल्लेख भी किया। पदाधिकारियों नें भिलाई जालारी समाजम को मजबूत करने में युवाओ और महिलाओं को अहम भुमिका निभाने पर जोर दिया।