छत्तीसगढ़ भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहिन को अपनी चपेट में ले लिया इस दुर्घटना में खूबचंद बघेल कॉलेज में पढ़ने वाली बी.एस सी · फाइनल ईयर की छात्रा तारिणी निषाद लगभग 24 साल की मौके पर ही मृत्यु, हो गई। उसके छोटे भाई हरीश निषाद लगभग 19 साल ने दवाख़ाना ले जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्ग के पुलिस इस मामले को जांच कर रहे है।
अकलोरडीह रहनेवाला खोरबहरा निषाद के लड़की तारिणी और हरीश इतवार को करीब दोपहर सुपेला के बाजार गए हुए थे। इसके बाद वे पावर हाउस बाजार गए और फिर वहां से बाइक से अपने घर के लिया वापस लौट रहे थे। मोटरसाइकिल को हरीश चला रहा था। वे दोनों छावनी के चौकोर पर हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह के ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों इंजीनियरिंग पार्क रामायण चौक के पास पहुंचे पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ गया। सड़क पर रेत पड़ी होने से हरीश की बाइक अस्थिरता हो गई और वो गिर गया। जिससे हरीश और उसकी बहन ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। तारिणी के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।