दुर्ग के केंद्रीय विधालय में जी 20 के तहत बुनियादी साक्षरता एंव लेक्चर विषय पर कार्यशाला हुआ। मुख्य अतिथि विक्रम अवाॅर्डी मनोज वर्मा उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में प्राचार्य ग्लोरिया मिंज नें कहा कि सामाजिक उदेश्यो के पूर्ति जनभागीदारी के साथ किया जा सकते है। सोनी और जिज्ञासा साहू ने जी 20 के स्वरुप पर अपने विचार रखे।