साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग खातों से उड़ाया 47200 रुपए
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी एक किसान के दो अलग-अलग खातों से साइबर अपराधियों ने 47200 रुपए उड़ा लिए हैं। शिकारपुर थाना अध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।किसान के खाते से अवैध निकासी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पृथ्वी की में शिकारपुर के सैदपुर निवासी पवन साह ने बताया है कि मेरे केनरा बैंक स्टेट बैंक के अलग-अलग दो हाथों से साइबर अपराधियों ने 10200, 37000 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। जिसकी जानकारी मुझे मैसेज के माध्यम से मिली।मोबाइल पर मैसेज आया तयों ही मेरे द्वारा इसकी छानबीन की गई तो पता चला की साइबर अपराधियों ने मेरे खाते से पैसे उड़ा लिया है।