Mon. Sep 16th, 2024

दुर्ग जिले में बड़े मापक पर रेत का ग़ैरक़ानूनी का खोंटाला  किया जा रहा है। जब इसका खुलासा हुआ, तब  राजस्व और खनिज विभाग के  सम्मिलित समूह,ने कार्यवाही.की। इससे पहले तक शिकायत होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी अपनी आंखे को बंद  कर बैठे हुए थे।

खनिज विभाग के अधिकारी तो शिकायत को दबा देते थे, या फिर उस पर कार्यवाही ही नहीं करते थे। इसके बाद मामले को  शिकायत दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा तक पहुंचा । उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। एडीएम धमधा के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की टीम बृहस्पति को ग्राम हरदी पहुंचे थे । टीम को यहां नदी से रेत निकालते हुए एक चेन माउंटेन मशीन और मोटर बोट मिली। अधिकारियों ने दोनों को कब्जे  करते हुए मामले में कड़ी कार्यवाही किया है।

Spread the love

Leave a Reply