Sun. Sep 8th, 2024

आसन्न बरसात से संभावित बाढ़ से निपटने को व्यवस्था अद्यतन रखें, कटावरोधी कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें अभियंता व पदाधिकारी


बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के समाहरणालय स्थित कार्यालय सभाकक्ष में डीएम दिनेश कुमार राय गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आसन्न बरसात में संभावित बाढ़, कटाव एवं अन्य आपदा से बचाव की पूर्व तैयारी की समीक्षा किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनील राय व सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण, पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता, बाढ़ के दौरान नावों की व्यवस्था एवं उपलब्धता, बाढ़ राहत शिविर/सामुदायिक रसोई के संचालन को पूर्व तैयारी, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति, बाढ़ आश्रय स्थल, आनुग्रहिक अनुदान के भुगतान को परिवारों की सूची का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अद्यतीकरण को लेकर उपर्युक्त बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था ससमय पूरी करना सुनिश्चित करें। सभी सम्बंधित विभागों यथा-आपदा शाखा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंतत्रण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग अपनी तैयारी अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला आपदा प्रभारी ने बताया कि सामग्री दर का निर्धारण कर लिया गया है। जिला में पर्याप्त संख्या में पॉलीथिन शी्टस, लाईफ जैकेट्स की उपलब्धता है। नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। 149 निजी नावों के स्वामियों से एकरारनामा करा लिया गया है। 113 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हैं। सभी कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत बांधों की निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकतानुसार त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार करायें। जिसमें जिलास्तर से लेकर पंचायत/गांव स्तर तक सभी तंत्रों का नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर संकलित करना सुनिश्चित करें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply