Thu. Jun 8th, 2023

इस साल के शुरुवात से ही  ग्राम हनोदा बेटियों ने एक संगठन बना कर महिलाओं से सम्र्पक करना चालू किया। जिसके बाद गांव के हर मोहल्ला में गली में मीटिंग किया गया। जिसके शुरुवात गायत्री मंदिर से हुई है। पटेल पारा अटल चौक बजरंग चौक मिलन चौक घासीदास मंदिर फिर अंतिम बैठक गायत्री मंदिर में किया गया है। जिस गांव में बिक रहे है।

अवैध शराब को बंद करने के लिए चेतवनी रैली निकाले का फैसला किया है। परिणाम स्वरुप आज महिलाओ एवं युवतियों नें करीब 250 सें ज्यादा संख्या में रैली निकाली और नशा पानी करने व बच्चों को इससे दूर रखने के लिए चेतवनी दिया

Spread the love

Leave a Reply