भिलाई महापौर परिषद के बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। अब नगर निगम इन सभी पार्क के व्यापारिक काम मे लाना , प्रबंध एवं संधारण देखभाल के लिए रुचि की निवेदन, के तहत निविदा सेवाओं जारी करेगा। करोड़ों के क़ीमत से कुछ साल पहले निगम ने नेशनल हाइवे के किनारे पर एक किलोमीटर लंबा 4 गार्डन बनाया, जिसमें राशि, योग, ओपन जिम आदि हैं।
यहीं सौंदर्य रौनकता वापस लाने के लिया तारामंडल बनाने और चौपाटी बनाने के लिया तैयार करने का विचार, लिया गया है। बैठक में वैशाली नगर के सांस्कृतिक भवन में बीपीओ की स्थापना किया जाना तय किया गया। जहां करीब 370 युवा जवान को बेरोजगारों को ट्रेनिंग दिया जायगा या जाएगी।