भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी की बातचीत करने का तर्ज पर जनता से मिल रहे हैं। जिस तरह राहुल गांधी किसी भी गरीबो के घर में जाकर उसके साथ बैठकर खाना खाते हैं वही अब देवेंद्र यादव भी वही करते दिखाई दे रहे हैं। वे भी अपने विधानसभा इलाके में एक गरीब के घर पहुंचे और उसके यहां साथ मे जमीन पर बैठकर चौलाई भाजी और रोटी का स्वाद मज़ा लिए । इस दौरान देवेंद्र यादव लोगों की समस्याएं भी सुने है और उसका निबटारा, करने का काम भी किया।
विधायक देवेंद्र यादव ने सोमवार को नगर निगम भिलाई जोन क्रम 4 इलाके का वार्ड 49 सुभाष नगर न्यू खुर्सीपार में उपहार भेंट मुलाकात किया प्रोग्राम का आयोजन भी किया था। इस दौरान वो गली मोहल्ले में जाकर लोगों से मिले और भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए।