Sun. Dec 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 मे शिक्षक दिवस पर देशभर में पीएम स्कूलों का ऐलान किया गया था। प्रधानमुत्री स्कूल्स फाॅर राइजिंग इंडिया यानी पीएम के तहत इन स्कूलों को विकसित किए जाने के तैयारी शुरु कर दिया गए है। विनायकपुर स्कूल का भी चयन किया गया है। इसे बेहतर बनाए जाने को लेकर तैयारी शुरु कर दिया गया है।

योजना को लेकर स्कूल के प्राध्यापको ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से काम होना है। पहले पेज में देश के करीब 14,597 स्कूलो का चयन किया गया है। लगभग 27,355 करोड का बजट तैयार किया गया है। विनायकपुर, भिलाई 3 के बिजली नगर और पथरिया , खुर्सीपार , बोरसी रुआबांधा और आदि स्कूलो में भी चयन किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply