Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई सरकारी काम में बाधा पहुचाने वाले पति पत्नी के खिलाफ पुलिस नें धारा 186,294,506 बी 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। जेवरा सिरसा राजस्व निरीक्षक रेखा शुक्ला 10 मई को नायब तहसीलदार दुर्ग के अदेश पर ग्राम खपरी में स्थित शासकिय भूमि खसरा नंबर 235 रकबा 0,450 हेक्टेयर कि नापी करने पहुचे थें।

ग्राम खपरी के ईश्वरी बजारें पत्नि के द्वारा उक्त भूमि पर अपना कब्जा बताकर कार्य में बाधा पैदा किया। इस दौरान दोनो राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

Spread the love

Leave a Reply