भिलाई ग्राम जुनवानी पुष्पक नगर जगदम्बा डेरी के सामने एक व्यक्ति ने पेड से लटकर फासी लगाकर अपनी जान दे दिया है गेंदराम पेशे से राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी के साथ स्मृति नगर चौकी इलाका, में पुष्पक नगर में काम करने आया था। गेंदराम की जेब में से एक आत्मघात, नोट भी मिला है, जिसे पढ़ने की कोशिश किया जा रहा है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें शुक्रवार लगभग 3 बजे को सूचना मिला था पुलिस के टीम मौके पर पहुंचा । शर्ट के जेब से आधार कार्ड, गुटखा और कागज के टकड़े मिले हैं। आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान गेंदराम के रूप में हुई। जेब से मिले कागज में दो मोबाइल नंबर मिले, जिसमें एक गेंदराम के बड़े भाई और दूसरा उसके बेटे का था।