भिलाई बीएसपी के काम करनेवाले के खानपान नास्ता के लिए कैंटीन संचालित किया जा रहा है। इसके लिए हर 3 साल में टेंडर जारी किया जाता है। जिसमें ८ से १० खानपान के सामानो को निविदा में शामिल किया जाते है। पर कैंटिन संचाालको के मनमानी इस कदर हावी है।
कि सूची में शामिल सामग्रियों को तय सें ज्यादा दोगुना कीमत पर बेचा जा रहे है। ठेका श्रमिको को जिनमें कम तनख्वाह है। उनके लिए करीब १० से ११ रुपए वाले थाली उपलब्ध नही रहते है। यह स्थिति नाश्ते को लेकर है। नास्ते को लेकर है। सभी कैटीनो में तय रेट सें अधिक दर पर सामान बेचा जा रहे है।