ग्राम बटरेल में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था इसमें कथावाचक बाल योगी विष्णु अरोड़ा भगवान शंकर के महिमा शिव पार्वती विवाह गणेश जन्मोत्सव कार्तिकेय जन्म सहित हनुमान जी के कथा बारह ज्योतिर्लिगों के महिमा का वर्णन किया गया था। अंतिम दिन के कथा में पं. अरोड़ा ने कहा कि
भगवान शंकर विश्वास है। दक्ष की कन्या पार्वती श्रद्धा है। श्राद्ध इतनी आसान नही है। सोच विचार कर परीक्षा ले करके करें उन्होने कहा कि हनुमान जैसे सच्चा भक्त होना चाहिएं।