Sun. Dec 22nd, 2024

भारतीय मानक ब्यूरो ने छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को एक्सापोजर विजिट कराया

पटना :भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण पटना ने 28 अप्रैल 2023 को हिमालयन पब्लिक स्कूल नासरीगंज पटना के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्सपोजर विजिट कराया। भारतीय मानक ब्यूरो के पूरे देश में स्थित कार्यालय समय-समय पर विभिन्नल स्कूलों के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं औद्योगिक समूह के लोगों का एक्सपोजर विजिट कराते है। इसका उद्देश्य- छात्र-छात्राओं एवं औद्योगिक समूह के लोगों के बीच मानकीकरण के विषय में जागरूकता पैदा करना है। मानकीकरण के बारे में उनके बीच कई तरह जानकारी उपलब्धं करायी जाती है। ये लोग उपलब्ध जानकारी को अन्य लोगों के बीच चर्चा के माध्यम से बांटते हैं, इससे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है। इसी क्रम में हिमालयन पब्लिक स्कूल नासरीगंज पटना के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भारतीय मानक ब्यूमरो पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला का दौरा किया। इस दौरान गौरव, मीना, विज्ञान एवं पटना शाखा प्रयोगशाला में उन्हें बीआईएस के कार्यकलापों एवं प्रयोगशाला के द्वारा किये जा रहे परीक्षणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मो. आकिब जुकरनैन, ग्रेजुएट इंजीनियर ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूारो की विभिन्नो गतिविधियों जैसे उत्पा्द प्रमाणन (आई.एस.आई) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉानिक उत्पाोदों पर रजिस्ट्रेउशन मार्क के बारे में बताया। उन्हें असली एवं नकली आईएसआई मार्क पहचानने की विधि भी बतायी गयी। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं ‘नो योर स्टैण्डर्ड’ (अपने स्टैण्डर्ड को जाने) की जानकारी दी गयी। प्रयोगशाला दौरे में पटना शाखा प्रयोगशाला के विभिन्ना खंडों अर्थात रासायनिक, यांत्रिक, सीमेंट, माइक्रो बायोलॉजी एवं रेफरल एसेइंग लैब का दौरा कराया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply