Mon. Nov 3rd, 2025

जिला अस्पताल में नवजात शिशुओ के लिए एसएनसीयू बनाया जाएगा। अभी इसके क्षमता 18 बेड की है। इसे बढ़ाकर 40 बेड तक किए जाने की तैयार है। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इससे विशेष रुप से कुपोषित बच्चों का इलाज किया जा सकेगा। बैठक में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को इस आशय की जानकारी दी गई। सीएमएचओ डाँ. जेपी मेेश्राम नें इससे अवगत कराया।

बैठक में नर्सिंग होम एक्ट के पालन निजी नर्सिंग होम को जानकारी दिए जाने सहित अन्य को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही मोबाइल यूनिट के जरिए श्रमिकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। अधिकारियों ने एसएनसीयू को लेकर कहा कि इस बारे में प्रारंभिक स्वीकृत मिल चुकी है।

 

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply