Mon. Dec 23rd, 2024

शहर के कोने कोने  मे  अब  हरइलाकों  मे आयुष्मान कार्ड घरो -घर पहुंचकर बनाया जा रहा है।   इतवार को भिलाई निगम की टीम ने अलग-अलग इलकों  में पहुंचकर इसकी जानकारी दी। आयुष्मान कार्ड के लिए मौके पर ही विकास की जा रही है। सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर लगभग  2 से  3 दिनों से यह काम जारी है। इसके तहत राष्ट्रीय शहरी राष्ट्रीय ग्रामीण की सामुदायिक संगठिका, प्रत्येक व्यक्ति साधन सीआरपी राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी तथा चॉइस सेंटर के ऑपरेटर फील्ड में जाकर घरो -घर सर्वे कर रहे हैं।

बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को राशन कार्डधारियों की सूचना  भी उपलब्ध  मौजूद कराई गई है। चिकित्सा संबंधी परेशानी होने पर आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। बीपीएल में 5 लाख और एपीएल में 50 हजार तक इलाज की सुविधा होती है।

Spread the love

Leave a Reply