शिक्षा सत्र 2023-24 में शिक्षा का अधिकार के तहत जिले के 515 स्कूलो की 4920 सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बीते शिक्षा सत्र में स्कूलों की संख्या 528 थी और सीटों की संख्या 5728। इस तरह इस बार 13 स्कूल बंद हो गए है।
और स्कूलों में छात्रो की कूल दर्ज संख्या की 25 फीसदी सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश देने सीटें सुरक्षित रखनें के नियम की वजह सें 808 सीटें कम हो गई है। इस तहत इस बार आरटीई के तहत आरक्षित सीटों की संख्या में कटौती हुई है। इससें पहले नोडल प्राचार्यो के माध्यम सें जिला शिक्षा विभाग नें आरटीई के तहत निजी स्कूलो में रखी जानें वाली सीटों की जानकारी मंगाई थी। आने वाले दिनों में शि़क्षा अधिकार के तहत निजी स्कूलो में रखी गई सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु किया जाएगा।