Wed. Dec 4th, 2024

भिलाई। भाजपा के सुपेला मंडल अध्यक्ष रुपराम साहू ने अपनी कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। 18 सदस्यीय उनकी टीम में 4 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री और 5 मंत्री है।

कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष चंदेश्वरी बांधे शरद बिरजे बीपी पाल और निशा चौरसिया महामंत्री तुगेंद्र सिंह और गोवर्धन साहू कोषाध्यक्ष अजय साहनी मंत्री प्रदीप साहू गायत्री देशमुख, लक्ष्मण वर्मा धनेश्वरी साहू और दीपक भोडे़कर कार्यालय प्रभारी संतोष ठाकुर सह कार्यालय प्रभारी दिलीप यादव मीडिया प्रभारी सूरज पूंजी सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भीखम राजपूत को दी गई हैं।

Spread the love

Leave a Reply