मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार यानी आज 24 अप्रैल को दुर्ग के देशांतर गमन पर रहेंगे। वे सबेरे लगभग 11 बजे नवा रायपुर ठहरा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी के तृतीय दीक्षांत अंत में होनेवाला आयोजन में होंगे शामिल समारोह में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 3 बज के 30 मिनट मे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग के लिए रवाना होंगे।
यहां वे शाम के समय लगभग साढ़े 4 बजे भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं 8वें विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर लौट जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि डीयू की स्थापना के बाद पहला मौका है जब स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभागृह में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।