भिलाईः- हेमचंद यादव विश्वविधालय की इन दिनों में वार्षिक परीक्षा चल रही है। पिछले हफ़्ता परीक्षा के दौरान निशानियों से संबद्ध सातो जिलो के विभिन्न महाविधालयों का निशानियों के अफसरों ने आकास्मिक शब्दावली परीक्षण किया। इस दौरान लगभग 52 छात्र छात्राओं को नकल करते हुए पकडा गया।
इसमे कुछ नकल प्रकरणों को परीक्षा ड्यूटी के दौरान कक्षा देखरेख करनेवाला नें पकडा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाँ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान बने नकल प्रकरणो के संबंध में निशानियों की यूएफएम समिति फैसला करेगी। नकल को तीन श्रेणी में बांटा गया है। इसी आधार पर उनके नतीजो के संबंध में फैसला किया जाएगा।