धमधाः-ग्राम सेवती में बीते एक साल से ग्राम पंचायत के भूमि पर बिना सोचे-समझे कब्जा किए जाने की शिकायत है। यहां के ग्रामीणो ने राजस्व विभाग से तुरत कार्यवाही कर तमाम अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कलेक्टर तहसीलदार धमधा जनपद के अधिकारी को इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।
गांव के सतीश कुमार ताम्रकार ने बताया कि गांव में भूमि पर अवैध कब्जो पर पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है। मुख्य मार्ग बस्ती के तरफ जाने वाली मार्ग को घेर कर मकान बना दिया गया है। इससे लोगों को आने जाने में मुश्कल हो रहा है। कार्रवाई की मांग की गई है।