भिलाई दहेल के लिए मार पिट के एक मामले में महिला पुलिस नें दुर्गा सिंह की शिकायत पर उसके अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरोध धारा 498 और 4 दहेज के नियम या कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दिया गया। शिकायत के मुताबिक उसका आपसी विवादों करीब 20 अप्रेल सन् 2019 की बात है।
गायत्री चौक उमदा निवासी श्याम सुंदर से शादी हुआ था । शादी के बाद से पति श्याम सुंदर ससुर भोलाराम, सास , गीता बाई चाचा ससुर द्वारिका क्षत्रिय और नंनद भारती उसें प्रताडित करने लगा और मार पिट से तंग आकर उसनें घर छोड़ दिया। वह बीते 3 साल सें अपने पिता के साथ ग्राम सुंदर नगर कोहका के मकान में रह रही है। आरोप है। कि 2 लाख रु दों और दो चक्का वाला गाडी मोटर के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। बहरहाल के मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।