निगम के जल कार्य विभाग और अमृत मिशन हर घर में पानी की सुनिश्चित भरना। के अधिकारियों की बुधवार को बैठक हुई। लगभग घंटे भर से अधिक चली बैठक में शहर में पेयजल के दिक्कत न हो इस विषय पर बात चित की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि गर्मी आते ही पानी की उसकी माँग अधिक बढ़ गई है। अब तक अमृत मिशन का काम पूरा नहीं हो पाया है। टेस्टिंग सहित अन्य कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। ताकि मुश्किल की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि मिशन अमृत के समस्त कार्यों कोजितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पूर्ण किया जाए। पाइप लाइन से वंचित एरिया में पाइप बिछाने के लिए भी निर्देशन किया।
अभिकर्ता लोकेश चन्द्राकर ने हस्तांतरित करने से पहले यह फेरबदल न किया जाए कि सारे कार्य जल पूरी हो। उन्होंने कहा कि जल की बर्बाद को रोकने पर विशेष रूप से काम किया जाए। आयुक्त ने अधिकारी से कहा कि सार्वजनिक नलों में पानी की बर्बाद बाहर पानी को रोकने टोटी लगाने और अन्य आवश्यक उपाय अपनाए जाएं। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि शहर को शुद्ध पेयजल मिले। इसका विशेष ध्यान रखें। इसके लिए प्रयोगशाला इत्यादि के सूक्ष्म कलापूर्ण हों। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, ईई राजेश पांडेय, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी, उप अभियंता भीम राव सहित अन्य मौजूद थे।