Fri. Dec 27th, 2024

पुलगांव थाना के अंतर्गत करहीडीह चौक के  चिखली में .स्थान दुकान में काम करने वाले ने ही 1.51 लाख रुपय का गबन कर लिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी बाली कोड़ा ओडिशा निवासी हेमंत पिता पदम चरण प्रधान लगभग 26 साल के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि न्यू दीपक नगर निवासी मनीष पिता राधेश्याम गोयल ने मामले में शिकायत की। उन्होंने शिकायत में कहा कि 25 नवंबर 2022 को आरोपी ने कातुलबोड़ निवासी कृष्णा कुमार सिंह को 1.51 लाख रुपए पीवीसी टंकी और अन्य सामान बेचा। बाद में जब उसे पैसे

लेने के लिए भेजा गया, तो सारे पैसे लेकर आरोपी  जल्द भाग  गया लगातारअनुरोध करने के बाद भी आरोपी ने पैसे नही लौटाए इसके बाद से वह लगातार गायब है। इसे देखते हुए मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई। प्रथामिक जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बारे में पता साजी की जा रही है। पुलिस की विवेचना जारी है।

Spread the love

Leave a Reply