Sun. Dec 22nd, 2024

जिला के बिरनपुर हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जानेवाली विद्वानों नमे  सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का घोषणा किया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के बेमेतरा, दुर्ग-भिलाई , दंतेवाड़ा, कवर्धा, कोंडागांव, कांकेर,  बालोद में बंद का असर सबेरे से ही देखा जा रहा है। पेट्रोल  पंप, दुकानें व सब्‍जी बजार  सहित अन्‍य संस्थापन,सबेरे  से ही बंद है। वहीं सुरजपुर जिला में प्रशासन ने बंद की अनुमति नहीं दी है।

और , रायपुर में भी विश्व हिंदू परिषद vhpके साथ भाजपा कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़के  पर उतरे और दुकानों को बंद कराया। इस दौरान भाठागांव बस स्‍टैंड पर यात्री बस चलने से नाराज प्रदर्शनकारि  ने बसों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़ दिए। इसके बाद यात्री बसों के पहिए थम गए। इससे बस बंद होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रायपुर में कई स्‍कूलों को बंद कर दिया गया। बेमेतरा जिले में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर दुकानों को बंद कराया।

Spread the love

Leave a Reply