आर्य समाज बेतिया की स्थापना की शताब्दी समारोह
सम्बोधित करते गंगा प्रसाद चौरसिया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित आर्य समाज बेतिया की स्थापना (1923 – 2023) की शताब्दी वर्ष और जगतगुरु महर्षि दयानंद सरस्वती की द्विशताब्दी जयंती वर्ष के पावन अवसर पर दयानंद उत्सव एवं वैदिक महायज्ञ का कार्यक्रम दिनांक 03 अप्रैल 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक संचालित हुआ।आमंत्रित वैदिक विद्वान आचार्य अग्निहोत्री (आगरा),आचार्य संजय सत्यार्थी (पटना) बहन अमृता आर्या (दिल्ली)उपस्थित रहे। जिन्होंने भारतीय संस्कृति और स्वस्थ समाज के निर्माण में आर्य समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। दिनांक 05-04-2023 को आर्य समाज बेतिया के प्रांगण में राज्यस्तरीय आर्य प्रतिनिधि सभा के भूतपूर्व प्रधान एवं सिक्किम के भूतपूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया की विशेष उपस्थिति रही