भिलाईः- बिना बनुमति के सुंदर नगर में अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर निगम ने पूरे निर्माण को तोड दिया। निगम अधिकारियों का कहना था कि जब उन्हें शिकायत मिली तभी तीन बार नोटिस जारी किया था फिर भी नोटिस का जवाब नही मिला। बाद में जो जवाब दिया वह भी संतोषप्रद नही था। सुंदर नगर के एक भवन में तीसरा और चैथी मंजिल में बिना अनुमति के निर्माण की शिकायत मिला था। शिकायत को लेकर
निरीक्षण किया नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया फिर भी भवन मालिक ने दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। नगर निगम भिलाई के सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी भवन अनुज्ञा विभाग के दौलत चंद्राकर और निगम का तोड़फोड़ दस्ता भवन के भीतर प्रवेश के भीतर प्रवेश करते हुए अवैध निर्माण को तोड दिया