Tue. Mar 11th, 2025

भिलाई:- हुनर नारी शक्ति का कार्यक्रम के तहत सेक्टर दो गणेश पूजा पंड़ाल में सिंगिंग आँड़िशन रखा गया। आँड़िशन तीन वर्गों में रखा गया। पहला जूनियर वर्ग 20 से 35 वर्ष तक जिसमें भक्ति वैष्णव एंव शैलजा साहू का चयन हुआ है। दूसरा वर्ग 36 सें 50 साल वालो का था जिसमें रीता वैष्णव अनमिका गुहा राय सारिका देवांगन, राही रामटेके, मेघा गुलाल एंव लहर महुरकर सुपर सीनियर वर्ग में रेखा उपाध्याय, उषा वर्मा, रितु मानिकपुरी अंजलि टंडन विभा ग्रेवाल शैलजा साहू प्रियेका वर्मा सीनियर वर्ग में किरण रात्रि रश्मि देशमुख आदि का चयन हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply