शंभूनाथ तिवारी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का 09 अप्रैल 2023 होगा भव्य उद्घाटन
नरकटियागंज: प्लस टू उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रांगण में दिनांक 9 अप्रैल 2023 से स्वर्गीय शंभूनाथ तिवारी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन होगा। जिसमें पटना, बीरगंज, मोतिहारी, नरकटियागंज की टीम शामिल होगी। सुनील वर्मा ने बताया कि इसकी सभी तैयारी के लिए सभी को जिम्मेवारी सौंप दी गई है। वर्मा प्रसाद ने बताया कि जीवंत खेल का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी के सहयोग से ही संभव है। इस अवसर पर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द कुमार तिवारी, टाउन क्लब के संरक्षक अवध किशोर सिन्हा, अवधेश तिवारी, गुलरेज अख्तर, भोट चतुर्वेदी, रमा शंकर प्रसाद, शारीरिक खेल शिक्षक फखरूद्दीन, दिव्या कुमारी, रमेश कुमार उर्फ़ भोला शर्मा, गुड्डू चौबे, ददन मिश्र, सुजीत कुमार वर्मा उर्फ़ पिट्टू, अतुल कुमार, अखिल स्नेह श्रीवास्तव एवं अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।
Post Views: 136