Fri. Sep 20th, 2024

पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा पर ओबीसी के नाम पर केवल ढोंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि चारित्रिक रूप से ओबीसी के हितों का विरोध करने वाली भाजपा को नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे भ्रष्ट अरबपतियों को बचाने के लिए ओबीसी की याद आ रही है। राजद प्रवक्ता ने ओबीसी के नाम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले ओबीसी समुदाय के भाजपा सांसदों से जानना चाहा है कि क्या वे वास्तव में स्वयं को ओबीसी का हितैषी मानते हैं, तो फिर राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं करते और केन्द्र सरकार को विवश कर क्यों नहीं अधिसूचना जारी कराते हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने लेटरल इंट्री नीति लागू करने के साथ हीं सरकारी उपक्रमों का निजीकरण और विनिवेशीकरण से सबसे अधिक क्षति ओबीसी को रहा है, यदि केन्द्र की भाजपा सरकार को सही में ओबीसी के प्रति थोड़ी भी संवेदनशीलता रहती तो ऐसे ओबीसी विरोधी नीतियां लागू नहीं करती। इसी प्रकार ‘अग्नि वीर’ योजना लागू होने से ओबीसी के लिए सेना में जाने का रास्ता सीमित कर दिया गया पर भाजपा के तथाकथित ओबीसी सांसदों की जुबां नहीं खुली। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है कि नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भ्रष्ट अरबपतियों के पक्ष में खड़े होने वाले भाजपा के ओबीसी सांसदों की जुबां उस समय क्यों बंद हो जाती है जब ओबीसी पृष्ठभूमि से आने वाले और ओबीसी के अधिकार की आवाज बने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं को कई प्रकार के मामलों में गलत ढंग से फंसाया जाता है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply