दुर्गः- कोटनी में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 19 वार्ड के टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच वार्ड 13 डेंजर डायनामाइट एंव रिगरी यादव 11 वार्ड 17 के मध्य खेला गया। इसमे रिगरी यादव
11 जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया। क्रिकेट के आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब कोटनी, पंचायत केपीएल समिति का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद ने दी है।