Sat. Jul 27th, 2024

धमधा थाना के एक गांव में राहटादाह रहने वाला ईश्वरी ठाकुर लगभग 50 या 52 साल की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मिले सुसाइड नोट की खोज शुरुकर दिया हैं सुसाइड़ नोट में लिखा था कि सूरज बेटा में गलत नही था, मुझे माफ करना। अश्वनी भाई अपनी भाभी और बच्चों का ध्यान रखना। ईश्वरी ठाकुर नें 28 जनवरी को यह पत्र लिखकर सबेरे के समे  जहर पी लिया था

उसके बाद में 4 दिन बाद ईश्वरी की मृत्यु हो गया था जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को गंडई के राघवेंद्र किसान केंद्र के संचालक के आवेदन पर थाना प्रभारी सोमेश बघेल ने आपस में सहमति बनाकर लेन देन की समस्या को हल करने की सलाह दिया था। ईश्वरी ठाकुर बेहद तनाव में था उसने पत्र भी लिखकर आत्महत्या कर ली उस नोट मे लिखा था पैसा रकम वसूली के नाम पर धमकी चमकी देकर मुझे आत्महत्या करने में मजबूर किया जा रहा हैं और इस मामले पर थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल ने कहा कि सुसाइड़ नोट मिला हैं इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply